IND vs NZ 2nd Test: ICC World Test Championship table after Team India's series loss| वनइंडिया हिंदी

2020-03-02 122

New Zealand beat Kohli and company by 7 wickets in the second Test in Christchurch to bag the series 2-0. With this win, Kane Williamson and team pocketed all the 120 points on offer. They have now snuck up to 180 points and move to the third sport in the points table.

दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 की शर्मनाक हार मिली। वेलिंग्टन टेस्ट में खेले गए पहले मैच में भारत को 10 विकेट से हार मिली थी जबकि क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीत हासिल की। यह भारतीय टीम की टेस्ट चैंपियनशिप में पहली सीरीज हार है। भारत का क्लीन स्वीप करने के साथ ही कीवी टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप टेबल पर पांचवें से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

#INDvsNZ #2ndTest #TestChampionshiptable